लंदन: इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादी समूह की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्हें सीरिया के ऐतिहासिक शहर पाल्मेरा में प्रातीन मूर्तियों को तोड़ते और ममियों पर लॉरी चलाकर उन्हें ध्वस्त करते हुए दर्शाया गया है।
समाचारपत्र 'डेली मेल' की रिपोर्ट के अनुसार, आईएस ने इस शहर पर पिछले साल मई में कब्जा जमा लिया था और उसके बाद यहां के यूनेस्को की ओर से विश्व विरासत धरोहर में सूचीबद्ध मुख्य स्थलों ढहाना शुरू कर दिया।
आईएस ने लोकप्रिय 'आर्क ऑफ ट्रम्फ', बालशहामिन मंदिर और बेल मंदिर को ध्वंस्त कर दिया। इसके अलावा उन्होंने शहर के संग्रहालय को भी लूटा।
आतंकवादियों द्वारा जारी किए वीडियो में उन्हें संग्राहलय की कीमती चीजों की तोड़ फोड़ करते दिखाया जा रहा है।
पिछले साल अगस्त में आईएस आतंकवादियों ने शहर के मुख्य पुरातत्वविद् 81 वर्षीय खालेद असाद का सिर कलम कर दिया था।
इसके बाद आईएस को इस वर्ष मार्च में शहर से बाहर किया गया। शहर के कई मंदिरों और कब्रों को आतंकवादियों द्वारा बम से उड़ा दिया गया।
Latest World News