A
Hindi News विदेश अन्य देश IS ने सीरियाई सेना को प्रशासनिक सीमाओं से बाहर किया

IS ने सीरियाई सेना को प्रशासनिक सीमाओं से बाहर किया

कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने सीरिया के उत्तरी प्रांत अल-रक्का से सरकारी सैनिकों को खदेड़ दिया है।

syria- India TV Hindi syria

दमिश्क: कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने सीरिया के उत्तरी प्रांत अल-रक्का से सरकारी सैनिकों को खदेड़ दिया है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की ओर से सोमवार को कहा गया कि IS ने सोमवार को अपना हिंसक अभियान तेज कर दिया। उसे सीरियाई सेना और उसके सहयोगी लड़ाकों की आगे बढ़ने से रोकने में सफलता हाथ लगी।

ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सीरियाई सेना फिर से अल-रक्का की प्रशासनिक सीमाओं से बाहर कर दी गई है। सीरिया की सेना चार जून को अल-रक्का की प्रशासनिक सीमाओं में दाखिल हुई थी। टेलीविजन चैनल 'मयादीन टीवी' ने कहा कि अल-रक्का पर आक्रमण का मकसद अल-तबका नगर पर दोबारा कब्जा करना है।

इससे सीरियाई सेना अल-रक्का से अलेप्पो तक कुछ महत्वपूर्ण मार्गो तक पहुंच बनाने में सक्षम हो सकती है। जहां आईएस ने अपना नियंत्रण बना रखा है। इनमें तुर्की की सीमा के पास स्थित कुछ कस्बे शामिल हैं, जहां आईएस हथियारों की तस्करी को अंजाम देता है।

Latest World News