बगदाद: इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आबादी ने तुर्की को किसी टकराव के लिए उकसाने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि वह जंग नहीं चाहते हैं। इससे पहले अंकारा ने सीमा के पास टैंक और तोपों की तैनाती की थी। तुर्की ने कल इस्लामिक स्टेट समूह से मोसूल वापस लेने में भूमिका निभाने का आग्रह किया था लेकिन बगदाद ने इसे खारिज करते हुए अंकारा से जिहादियों के कब्जे वाले शहर के पास तैनात अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए बार बार कहा था।
आबादी ने कल एक टीवी संवाददाता सम्मेलन में कहा, इराक के हमले से तुर्की ध्वस्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, हम तुर्की से जंग नहीं चाहतेे हैं और हम तुर्की से टकराव नहीं चाहते हैं। आबादी ने कहा, लेकिन अगर टकराव होता है तो हम इसके लिए तैयार हैं। हम (तुर्की को) एक दुश्मन समझेंगे और हम इससे एक दुश्मन की तरह निपटेंगे।
तुर्की के सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि इसने इराकी सीमा के पास दक्षिण पूर्वी जिलों में टैंक और तोपें तैनात की हैं। तुर्की के रक्षा मंत्री फिकरी इसिक ने कहा कि तैनाती क्षेत्र में महत्वपूर्ण घटनाक्रम की अंकारा की तैयारी का हिस्सा है। वह देश में कुर्दिश विद्रोहियों और इराक के घटनाक्रम का हवाला दे रहे थे।
Latest World News