तेहरान: ईरान ने हाल ही में अमेरिका द्वारा देश पर लगाए गए मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों को खारिज किया है। ईरान ने इन आरोपों को 'पक्षपातपूर्ण' और 'राजनीति से प्रेरित' बताया है। (कैलिफॉर्निया स्थित रेंस्तरां में व्यक्ति पर चाकू से हमला, एक की मौत )
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम कासेमी ने एक बयान में कहा, "ईरान के बारे में अमेरिका की वार्षिक अधिकार रिपोर्ट गलत है और यह देश की वर्तमान स्थिति की अवास्तविक तस्वीर पेश करती है।"
सिन्हुआ के मुताबिक, बयान में कहा गया, "अमेरिका न खुद मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है बल्कि वह इजरायल और मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाले अन्य देशों का समर्थन भी करता है।" कासेमी ने अमेरिका को अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के खिलाफ चेतावनी भी दी।
Latest World News