नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने आज कहा कि आयुष मंत्रालय केंद्र सरकार से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने का आग्रह कर सकता है, अगर इस बारे में कोई आग्रह आता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पड़ता है। द्वितीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह से पहले नाइक ने कहा कि अगर ऐसी कोई मांग आती है तो उनका मंत्रालय उस पर विचार करेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से व्यापक जनहित में इसे बढ़ावा देने के लिए इस बारे में आग्रह करेगा।
समग्र स्वास्थ्य के लिए योग सामयिक शोध विषय पर नेशनल हेल्थ एडिटर्स कांफ्रेंस के दौरान नाइक ने कहा, योग का समय सुबह होता है। यह करीब 8 बजे तक चलेगा। छुट्टी की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अगर मांग आती है तो हम इस बारे में सरकार से आग्रह करेंगे। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून मंगलवार को पड़ रहा है जबकि पिछले वर्ष यह रविवार को था।
उन्होंने समारोह के दौरान ओम के उच्चारण को लेकर विवाद को खारिज करते हुए कहा कि इसे अनिवार्य नहीं बनाया गया है। केंद्रीय आयुष मंत्री ने कहा, जब भी कोई अच्छा काम होता है तब हमेशा कुछ विरोध होता ही है। इस वर्ष कोई विरोध नहीं हुआ है। हमने इसे अनिवार्य नहीं बनाया है। ओम के बिना योग पूर्ण नहीं हो सकता है। हमने इसका विरोध करने वालों को समझाया और ऐसा लगता है कि वे इसे समझ गये हैं।
Latest World News