लंदन: भारतीय मूल की एक 44 साल की महिला का शव उसके लंदन स्थित घर में पाया गया। स्कॉटलैंड यार्ड ने पीडि़ता से किसी ऑनलाइन साइट पर मिलने वाले संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। उत्तर पश्चिम लंदन के क्रिकलवुड इलाके के एक फ्लैट में उषा पटेल का शव पाया गया जहां वह ऑटिज्म से पीडि़त अपने पांच साल के बेटे के साथ रहती थी।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि वह 34 साल के माइल्स डोनेली की तलाश कर रही है। माना जाता है कि डोनेली पीडि़ता से ऑनलाइन मिला था। डोनेली करीब पांच फुट 11 इंच लंबा श्वेत व्यक्ति है जिसका आखिरी ज्ञात पता पश्चिम लंदन के पैडिंगटन में है।
मुख्य पुलिस अधिकारी मेट बोनर ने कहा, उषा की मौत की पूरी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और उस जांच के तहत मैं माइलस डोनेली उर्फ माइल्स रायन से बात करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि उसके पास ऐसी सूचना हो सकती है जिससे हमें मदद मिले।
उन्होंने कहा, मैं उससे पुलिस से संपर्क करने की सीधी अपील करूंगा ताकि हम उससे बात कर सकें। संभव है कि वह मदद के लिए दोस्तों और सहयोगियों के पास जाएं, मैं उनसे अपील करूंगा कि इसमें संलिप्त ना हो बल्कि इसकी बजाए हमसे संपर्क करें। मैं पुलिस से संपर्क करने को लेकर चिंतित किसी भी व्यक्ति को दोबारा आश्वस्त करना चाहूंगा कि उसके साथ पूरी संवेदनशीलता से पेश आया जाएगा। कहा जा रहा है कि उषा की मौत गुरूवार को हुई थी। मौत की वजह का तत्काल पता नहीं चला है लेकिन जल्द ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
उषा के पड़ोसियों का कहना है कि वह करीब नौ साल से वहां रह रही थी। स्कॉटलैंड यार्ड के एक प्रवक्ता ने लोगों से अपील की है कि वे डोनेली को देखने पर पुलिस से संपर्क करें।
Latest World News