A
Hindi News विदेश अन्य देश भारतवंशी नेता ने 'गीता' पर हाथ रख ली शपथ: आस्ट्रेलिया

भारतवंशी नेता ने 'गीता' पर हाथ रख ली शपथ: आस्ट्रेलिया

सिडनी: आस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के भारतीय मूल के एक सांसद ने मंगलवार को संसद में हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ 'भगवदगीता' पर हाथ रखकर शपथ ली। 'गीता' पर हाथ रखकर शपथ लेने वाले

भारतवंशी नेता ने...- India TV Hindi भारतवंशी नेता ने 'गीता' पर हाथ रख ली शपथ: आस्ट्रेलिया

सिडनी: आस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स के भारतीय मूल के एक सांसद ने मंगलवार को संसद में हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ 'भगवदगीता' पर हाथ रखकर शपथ ली। 'गीता' पर हाथ रखकर शपथ लेने वाले वह पहले भारतंवशी सांसद हैं। समाचार चैनल 'एबीसी' के मुताबिक, आस्ट्रेलिया की लेबर पार्टी की ओर से निर्वाचित डेनियल मूखे (32) ने गीता पर हाथ रख शपथ ली है।

मूखे के पिता पंजाब से आस्ट्रेलिया जाकर बस गए थे और उनका जन्म ब्लैकटाउन में हुआ था।

उन्होंने कहा कि वह अपने ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह से पहले बेचैन थे।

उन्होंने कहा, "यह एक अद्भुत सम्मान है और मैं पवित्र 'गीता' की शपथ लेने वाला पहला आस्ट्रेलियाई नेता बनकर अनुग्रहित हूं।"

Latest World News