A
Hindi News विदेश अन्य देश बलूचिस्तान के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनाया आक्रामक रूख

बलूचिस्तान के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनाया आक्रामक रूख

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में बलूचिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है जो अपने ही लोगों के खिलाफ आतंकवाद फैलाता है और बलूचिस्तान के लोगों का दुख-दर्द इसकी पूरी दास्तान बयान करता है।

balochistan- India TV Hindi balochistan

जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद :यूएनएचआरसी: में बलूचिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाते हुए भारत ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश है जो अपने ही लोगों के खिलाफ आतंकवाद फैलाता है और बलूचिस्तान के लोगों का दुख-दर्द इसकी पूरी दास्तान बयान करता है। जवाब देने के अपने हक का इस्तेमाल करते हुए भारत ने यूएनएचआसी में पिछले तीन दिनों में दूसरी बार बलूचिस्तान का मुद्दा उठाया।

भारत ने कहा कि आतंकवाद के वैश्विक गढ़ के तौर पर अपनी पहचान बना चुके देश की बदकिस्मती यह है कि वह मानवाधिकारों की बात कर रहा है। भारत ने कहा, आतंकवाद को पालने-पोसने वाली, इसे बढ़ावा देने वाली और इसे अमल में ला रही सरकार का यह आला दर्जे का पाखंड ही है कि वह मानवाधिकार जैसे विषयों में घुसने की कोशिश कर रही है। अपने जवाब में भारत ने कहा कि पिछले दो दशकों में दुनिया के सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादियों ने पाकिस्तान में शरण ली है।

बदकिस्मती से यह परंपरा आज भी जारी है और यह तब नहीं चौंकाता जब वहां की सरकार आतंकवाद का इस्तेमाल अपने देश के नीतिगत उपकरण के तौर पर करती है। भारत ने कहा कि भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में मौजूदा अशांति की जड़ें पुलिस कार्रवाई में हिज्बुल मुजाहिदीन, जिसके तार सीमा पार से जुड़े हैं, के स्वयंभू आतंकवादी कमांडर बुरहान वानी की मौत से जुड़ी हुई हैं।

Latest World News