नई दिल्ली: भारत-अफ्रीका 2015 सम्मेलन में हिस्सा लेने आए मोरक्को के शाह मोहम्मद VI के काफ़िले में 300 लोग हैं और बताया जाता है कि इनके लिए पूरा लीली पैलेस होटल बुक किया गया है। वैसे तो सम्मेलन सोमवार से ही शुरु हो चुका है लेकिन अफ़्रीकी देशों के शाह, राट्रपति और प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर को होने वाली बैठक में बिस्सा लेंगे।
शाह मोहम्मद रविवार को कुछ खास अंदाज में भारत के एयरपोर्ट पर अपने खुद के प्लेन से 300 अधिकारियों को साथ उतरे। प्रतिनिधिमंडल के लिए पूरे एक सप्ताह तक लीला होटल को बुक करा दिया गया है। इतना ही नहीं मोरोक्को के शाह साथ-साथ उनके आराम को ध्यान में रखते हुए उनका शाही बिस्तर भी लाया गया है, ताकि वह सुकून से सो सकें। मोरक्को के शाह का प्रतिनिधिमंडल बाकडी अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधिमंडल से बड़ा है।
शाह मोहम्मद VI तीसरी बार भारत आए हैं और उनके साथ उनकी पत्नी लल्ला सलमा भी आईं हैं। भारत-अफ्रीका सम्मेलन शुरू होने से पहले शाह मोहम्मद जयपुर जाने वाले थे और होटल भी बुक हो गए थे लेकिन किसी कारणवश ये यात्रा रद्द हो गई और ज़ाहिर है राजस्थान पर्यन विभाग इससे काफी दुखी है। जयपुर की तरह मोरक्को का शहर माराकेच पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है और यही वजह है कि शाह जयपुर देखना चाहते थे।
Latest World News