A
Hindi News विदेश अन्य देश विदेशों में भी चला भारत के कश्मीरी चिली चिकन समोसे का जादू, प्रतियोगिता में जीत हासिल की

विदेशों में भी चला भारत के कश्मीरी चिली चिकन समोसे का जादू, प्रतियोगिता में जीत हासिल की

भारतीयों के पंसदीदा नाश्ते समोसे ने विदेश में भी लोगों के दिलों में जगह बना ली है। चॉकलेट, काजू और अन्य विदेशी खानपान की चीजों को पीछे छोड़ कश्मीरी चिली चिकन से भरे समोसे ने दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतियोगिता में जीत हासिल की है।

kashmiri chilli chicken samosa- India TV Hindi kashmiri chilli chicken samosa

जोहानिसबर्ग: भारतीयों के पंसदीदा नाश्ते समोसे ने विदेश में भी लोगों के दिलों में जगह बना ली है। चॉकलेट, काजू और अन्य विदेशी खानपान की चीजों को पीछे छोड़ कश्मीरी चिली चिकन से भरे समोसे ने दक्षिण अफ्रीका की एक प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। (अमेरिका में सबसे ज्यादा की गई ओबामा की सराहना, महिलाओं में इनका नाम है शामिल )

इस प्रतियोगिता का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के लिए सबसे बड़े राष्ट्रीय समाचार-पत्र ने किया था। सलमा अग्जी ने यह प्रतियोगिता जीती है। प्रतियोगिता में समोसे की विधि उनकी बेटी ने भेजी थी।

समाचारपत्र ने अग्जी के हवाले से कहा, ‘‘मुझे खाना पकाना पसंद है और मैं हमेशा खाना बनाने की विधि में कुछ बदलाव कर कुछ नया करने में विश्वास करती हूं।’’

Latest World News