A
Hindi News विदेश अन्य देश शक्तिशाली होंगे भारत, मेक्सिको के रणनीतिक संबंध

शक्तिशाली होंगे भारत, मेक्सिको के रणनीतिक संबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो के बीच वार्ता के दौरान द्विपक्षीय साझेदारी को नए स्तर तक ले जाने पर सहमति बनी। मेक्सिको ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) के सदस्यता के लिए भारत के प्रति सहयोग जताया है।

narendra modi and enrique- India TV Hindi narendra modi and enrique

मेक्सिको सिटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना निटो के बीच वार्ता के दौरान द्विपक्षीय साझेदारी को नए स्तर तक ले जाने पर सहमति बनी। मेक्सिको ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) के सदस्यता के लिए भारत के प्रति सहयोग जताया है।

मेक्सिको ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के प्रति भी अपना समर्थन जताया। इसे पिछले साल पेरिस जलवायु वार्ता के दौरान शुरू किया गया था।

मोदी ने राष्ट्रपति निटो के साथ बैठक के बाद जारी बयान में एनएसजी की सदस्यता और सौर गठबंधन पर सहयोग के लिए उनका आभार जताया।

उन्होंने कहा, "मैं एनएसजी में भारत की सदस्यता के लिए मेक्सिको के सकारात्मक और निर्णायक सहयोग के लिए राष्ट्रपति निटो को धन्यवाद देता हूं।"

मोदी ने कहा, "हमारे बीच द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक उन्नत करने के लिए रोडमैप बनाने पर सहमति बनी।"

दोनों पक्षों के बीच व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए सहमति बनी। मोदी पांच घंटे तक मेक्सिको सिटी में रहे।

अगली स्लाइड पर और पढ़ें-

Latest World News