A
Hindi News विदेश अन्य देश इबोला से पश्चिम अफ्रीका में 11 हजार से अधिक मौत : डब्ल्यूएचओ

इबोला से पश्चिम अफ्रीका में 11 हजार से अधिक मौत : डब्ल्यूएचओ

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार पश्चिम अफ्रीका में इबोला बीमारी से 11,000 से अधिक मरीजों की मौत हुई। WHO ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इबोला वायरस के 27,514 मामले सामने

WHO के मुताबिक, इस घातक बीमारी का वायरस जंगली जानवरों से इंसानों में और फिर इंसानों से इंसानों में फैल सकता है। इबोला के मामलों में मौत का प्रतिशत 50 रहा। इबोला का पहला मामला मध्य अफ्रीकी देशों के गांवों में सामने आया। लेकिन इस बीमारी के फैलने के बाद पश्चिम अफ्रीका के देशों में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इसकी चपेट में आए।

Latest World News