जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार पश्चिम अफ्रीका में इबोला बीमारी से 11,000 से अधिक मरीजों की मौत हुई। WHO ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि इबोला वायरस के 27,514 मामले सामने आए, जिनमें से 11,200 की मौत हो गई। इबोला से सबसे अधिक मौत लाइबेरिया में हुई। वहां इस बीमारी से 4,806 लोगों की मौत हुई, जबकि देश में इस घातक बीमारी के 10,666 मामले सामने आए थे।
लाइबेरिया के बाद इस बीमारी से सबसे अधिक 3,932 लोगों की मौत सियरा लियोन में हुर्ह, जबकि वहां इस बीमारी के 13,119 मामले सामने आए थे। इसके बाद गिनी में इस बीमारी से सर्वाधिक 2,482 लोगों की जान गई, जबकि वहां इस बीमारी के 3,729 मामले सामने आए। इसके अतिरिक्त माली, नाइजीरिया, सेनेगल, स्पेन, ब्रिटेन तथा अमेरिका में भी इबोला बीमारी के कुछ मामले सामने अए।
Latest World News