A
Hindi News विदेश अन्य देश कराची में मानवाधिकार कार्यकर्ता की हत्या

कराची में मानवाधिकार कार्यकर्ता की हत्या

जिस समय यह हमला हुआ, जाकी एक रेस्तरां में रात का भोजन कर रहे थे।इस हमले में जाकी की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक पत्रकार राव खालिद और एक अन्य शख्स है।

human rights activist- India TV Hindi human rights activist

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के कराची में शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाने वाले मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम जाकी की हत्या कर दी। 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एसएसपी मुकदस हैदर ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्धों ने जाकी (40) को गोलियों से छलनी कर दिया।

जिस समय यह हमला हुआ, जाकी एक रेस्तरां में रात का भोजन कर रहे थे।इस हमले में जाकी की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक पत्रकार राव खालिद और एक अन्य शख्स है।

पूर्व पत्रकार जाकी मानवाधिकारों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे थे। वह एक वेबसाइट के संपादक और फेसबुक पृष्ठ 'लेट अस बिल्ड पाकिस्तान' (एलयूबीपी) से जुड़े हुए थे। वह इसके जरिए उदारवादी धार्मिक विचारों का प्रसार और सभी रूपों में चरमपंथ की निंदा कर रहे थे।

उनके ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक, जाकी समाचार चैनल 'न्यूज वन' के करेंट अफेयर्स विभाग के पूर्व प्रमुख थे।जाकी की वेबसाइट 'लबपाक डॉट कॉम' को मौजूदा समय में पाकिस्तान में बंद कर दिया गया है।

जाकी पिछली बार उस समय सुर्खियों में अए थे, जब उन्होंने जिब्रान नसीर के साथ मिलकर लाल मस्जिद के मौलवी मौलाना अब्दुल अजीज के खिलाफ अभियान चलाया था। उन्होंने मौलाना पर शिया मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया था।

जाकी और नसीर को इस मामले में मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कराने में सफलता मिली थी।मानवाधिकार कार्यकर्ता सबीन महमूद ने भी लाल मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, जिनकी कराची में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

Latest World News