पेरिसः फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने गुरुवार को कहा कि मिस्र की विमान कंपनी इजिप्ट एयर के लापता विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से संबंधी किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।
ओलांद ने कहा, "दुर्भाग्यवश हमारे पास जो सूचना है, उससे पुष्टि होती है कि विमान नीचे की ओर गिरा था और लापता हो गया। किसी भी अनुमान से इनकार नहीं किया जा सकता।" उन्होंने कहा, "जो कुछ हुआ है उसके कारणों को जानना हमारा कर्तव्य है। इस वक्त हम लापता विमान के यात्रियों के परिवारों को सहयोग देने और इस दुर्घटना की जांच पर ध्यान दे रहे हैं।"
रडार से गायब होने से पहले विमान की दिशा में अचानक बदलाव हुआ। उड़ान संख्या एयरबस A320 ने बुधवार रात को 11.09 बजे पेरिस से उड़ान भरी थी और इसे गुरुवार सुबह 3.15 बजे काहिरा पहुंचना था, लेकिन इसका तड़के 2.45 बजे ही रडार के संपर्क से टूट गया।
इजिप्ट एयर' का कहना है कि विमान जब लापता हुआ, तब वह 37,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। ओलांद ने पुष्टि की है कि एयरबस ए320 में सवार 66 यात्रियों में से 30 मिस्र के, 15 फ्रांस के, दो इराक के, एक-एक ब्रिटेन, बेल्जियम, सूडान, चाड, पुर्तगाल, अल्जीरिया, कनाडा, सऊदी अरब और कुवैत के नागरिक हैं।
यह विमान गुरुवार को पेरिस से मिस्र की राजधानी काहिरा जाते समय लापता हो गया। पेरिस के अभियोजक ने इजिप्ट एयर की उड़ान संख्या एमएस804 के लापता होने की जांच शुरू कर दी है।
Latest World News