गोर्डन ने लोकल मी़डिया को बताते हुए कहा कि लोगों की भीड़ को देखकर वहां एक पुलिस वाला आया, पुलिस को देखकर लगा कि वह हमारी मदद करेंगे लेकिन मुझे यह देखकर हैरानी हुई की पुलिस वाले ने कहा कि यह भारत है और हम भारतीय धर्म का मजाक उड़ा रहे है। बाद में दोनो को अशोक नगर पुलिस थाने में ले जाया गया। गोर्डन ने कहा कि हमें वहां पर जबरदस्ती 3 घंटे के लिए बैठाया गया। तथा एक माफीनामा लिखने को कहा। उनसे बोला गया कि माफीनामे में लिखे की जल्द ही इस आपत्तिजनक टैटू को हटवा देंगे।
गोर्डन ने फेसबुक पर लिखा कि वह अपने शरीर पर कुछ भी करे उसके लिए उन्हें किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं है। गोर्डन ने कहा कि वह भारत की और हिंदू धर्म की बहुत ही इज्जत करते है। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत से बहुत लगाव है वह तीन साल तमिलनाडु में रहे है।
अगली स्लाइड में देखें वी़डियो:
Latest World News