A
Hindi News विदेश अन्य देश यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले की निंदा

यमन में सऊदी अरब के हवाई हमले की निंदा

बेरुत: लेबनान के शिया राजनीतिक संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह ने यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में कई हफ्तों से जारी हवाई हमले की निंदा की है। नसरल्लाह ने शुक्रवार को एक

यमन में सऊदी नेतृत्व...- India TV Hindi यमन में सऊदी नेतृत्व वाले हमले से भड़का हिजबुल्ला

बेरुत: लेबनान के शिया राजनीतिक संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह ने यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में कई हफ्तों से जारी हवाई हमले की निंदा की है। नसरल्लाह ने शुक्रवार को एक रैली में शामिल हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि इन हवाई हमलों का वास्तविक उद्देश्य यमन में अरब के अस्तित्व को बचाने के सऊदी अरब के दावे के बजाए यमन में सऊदी-अमेरिका आधिपत्य को बहाल करना है।

सऊदी अरब ने पिछले महीने से यमन में ईरान समर्थित शिया हौती विद्रोहियों के खिलाफ अरब सैन्य अभियान की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा, "यह समय मुस्लिमों और अरबियों को सऊदी अरब को यह बताने का है कि बहुत हो चुका।"

हिजबुल्लाह नेता ने यह भी कहा कि विश्व में ज्यादातर लोगों की मांग युद्ध को समाप्त करने और राजनीतिक समाधान का आह्वान करने की है।"

उन्होंने कहा, "इस युद्ध का नेतृत्व कर रहे लोगों को विनम्रता दिखानी चाहिए और इसे बंद कर देना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि वह लेबनान को यमन संकट से दूर रखना चाहते हैं।

Latest World News