A
Hindi News विदेश अन्य देश यहां बैन है बुर्का, जाने किन देशों में कितनी सख्त पाबंदी

यहां बैन है बुर्का, जाने किन देशों में कितनी सख्त पाबंदी

नई दिल्ली: मुस्लिम महिलाओं का धार्मिक पहनावा माना जाने वाला बुर्का अब दुनिया के तमाम मुल्कों में प्रतिबंधित हो चला है। ऐसा नहीं है कि किसी धर्म विशेष के चिन्ह पर यह सीधा हमला है

7. Syria: सीरीयाई सरकार ने इस्लामिक बुर्के पर 2010 में प्रतिबंध लगा दिया था। सरकार द्वारा बुर्के पर बैन इसलिए लगाया गया क्योंकि डमस्कस में युवा मुस्लिम छात्रों के बीच इस्लामिक अतिवाद बढ़ने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन 2011 में सीरीयाई राष्ट्रपति द्वारा टीचर्स के लिए इसे बैनमुक्त कर दिया गया। सिर्फ विश्वविद्यालयों में ही इसे पहनने की इज़ाजत दी गई।

अगली स्लाइड में देखें और तस्वीरें

Latest World News