A
Hindi News विदेश अन्य देश हानी अल-मुल्की फिर नियुक्त किए गए जॉर्डन के प्रधानमंत्री

हानी अल-मुल्की फिर नियुक्त किए गए जॉर्डन के प्रधानमंत्री

अम्मान: जॉर्डन के सुल्तान ने हानी अल-मुल्की को फिर से प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है और उन्हें नई सरकार गठित करने का आदेश दिया है। देश में हाल ही में संसदीय चुनाव हुए थे, जिसमें

hani al mulki- India TV Hindi hani al mulki

अम्मान: जॉर्डन के सुल्तान ने हानी अल-मुल्की को फिर से प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है और उन्हें नई सरकार गठित करने का आदेश दिया है। देश में हाल ही में संसदीय चुनाव हुए थे, जिसमें मुस्लिम ब्रदरहुड ने जीत हासिल की थी। रॉयल पैलेस ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, "सुल्तान ने हानी अल-मुल्की की सरकार का इस्तीफा मंजूर कर लिया है और उन्हें नई सरकार गठित करने का आदेश दिया है।"

सुल्तान ने अल-मुल्की को लिखे अपने पत्र में उन्हें देश की धीमी अर्थव्यवस्था के विकास के लिए सुधार पर ध्यान देने का निर्देश दिया है। मई में संसद भंग होने के बाद पिछले सप्ताह विधायी चुनाव हुए थे, जिसके बाद मुल्की ने अपनी सरकार का गठन किया है। जॉर्डन सुल्तान, अब्दुल्ला ने सरकार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नई सरकार के गठन के लिए मुल्की को फिर से नियुक्त कर दिया।

20 सितंबर को संसदीय चुनाव हुए थे, जिसमें संसद की 130 सीटों में से अधिकांश पर सुल्तान के समर्थकों ने जीत हासिल की थी। खबरों के मुताबिक, मुस्लिम ब्रदरहुड चरमपंथी समूह ने 16 सीटें जीती थीं।

 

Latest World News