A
Hindi News विदेश अन्य देश गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अंसारी वेनेजुएला पहुंचे

गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अंसारी वेनेजुएला पहुंचे

उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी 17वें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज यहां पहुंचे।

hamid ansari- India TV Hindi Image Source : PTI hamid ansari

मार्गरिटा द्वीप (वेनेजुएला): उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी 17वें गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज यहां पहुंचे। इस सम्मेलन में भारत द्वारा आतंकवाद पर अपनी चिंताएं व्यक्त के अलावा संयुक्त राष्ट्र में सुधार, जलवायु परिवर्तन और परमाणु निरस्त्रीकरण जैसे अहम मुद्दों पर वार्ता करने की संभावना है। वेनेजुएला के कार्यकारी उपराष्ट्रपति एरिस्तोबुली इस्तुरिज ने यहां सेंटियागो मैरिनो कैरेबियन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अंसारी की अगवानी की और उनका रस्मी स्वागत किया गया।

उपराष्ट्रपति अंसारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। मोदी दूसरे ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो इस सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। इससे पहले 1979 में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने इस शिखर सम्मेलन में शिरकत नहीं की थी।

अंसारी ने वेनेजुएला के मार्गरिटा द्वीप पर आयोजित हो रहे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाते समय मार्ग में संवाददाताओं से कहा था कि शिखर सम्मेलन में भारत आतंकवाद के बारे में अपनी चिंताओं को मजबूती से उठाएगा क्योंकि वह सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मसले पर अपनी बात रखता रहा है।

Latest World News