A
Hindi News विदेश अन्य देश ब्राजील की महिलाओं ने जिका के कारण गर्भवती होने से की तौबा: रिपोर्ट

ब्राजील की महिलाओं ने जिका के कारण गर्भवती होने से की तौबा: रिपोर्ट

पेरिस: ब्राजील में आधी से अधिक युवतियां जिका के कारण गर्भवती होने से बच रही हैं क्योंकि इससे बच्चे को जन्म संबंधी विकार होने का खतरा है। मेडिकल पत्रिका बीएमजे में प्रकाशित एक लेख के

Brazil Zika- India TV Hindi Brazil Zika

पेरिस: ब्राजील में आधी से अधिक युवतियां जिका के कारण गर्भवती होने से बच रही हैं क्योंकि इससे बच्चे को जन्म संबंधी विकार होने का खतरा है। मेडिकल पत्रिका बीएमजे में प्रकाशित एक लेख के अनुसार जून में किए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पाया गया है कि ब्राजील में 18 से 39 वर्ष की 2,000 से अधिक साक्षर महिलाओं में से 56 प्रतिशत का कहना है कि वे वायरस के कारण गर्भवती होने से बचीं या उन्हौंने बचने की कोशिश की।

वर्ष 2015 मध्य से जिका देश में बड़े पैमाने पर फैला हुआ है। रिपोर्ट में पाया गया कि एक चौथाई से अधिक महिलाओं को जिका ने गर्भवती होने या बच्चों को जन्म देने के लिए हतोत्साहित नहीं किया। वहीं 60 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे किसी भी हालात में गर्भवती होने की नहीं सोच रही।

ब्रासीलिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मार्सेलो मेडेयरोज ने कहा, इस परिणामों से इस बात की पहली महत्वपूर्ण झलक मलती है कि जिका ने ब्राजील में महिलओं के गर्भवती होने की इच्छाओं को किस तरह प्रभावित किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार पिछले साल 15 लाख से अधिक लोग जिका का शिकार हुए थे और 1,600 से अधिक बच्चे सिर एवं मस्तिष्क संबंधी विकारों के साथ पैदा हुए।

Latest World News