पोर्ट ऑ प्रिंस: बेहतर कामकाजी हालात की मांग कर रही हैती की पुलिस ने रविवार को सेना के हेडक्वॉर्टर पर हमला कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमले में 2 सैनिक मारे गए और 12 से अधिक सैनिक घायल हो गए। हालात के मद्देनजर सरकार ने आने वाले कार्निवाल कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। रविवार की शाम को जारी एक बयान में सरकार ने कहा, ‘इस चिंता और निराशा के साथ, कि पोर्ट-ऑ-प्रिंस महानगरीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आतंक फैल गया है, रक्तपात से बचने के लिए कार्निवाल को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।’
मास्क पहने हुए थे बंदूकधारी
गौरतलब है कि यह कार्निवाल मंगलवार को होना था। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि राजधानी में हमले में 6 लोग घायल हो गए। मंत्रालय के अनुसार बंदूकधारी मास्क पहने हुए थे। जनरल जोडेल लेसागे ने इससे पहले बताया,‘हमें घेर लिया गया है। हम पर हर प्रकार के हथियारों, रायफल,मोलटोव कॉकटेल्स, आंसू गैस के गोलों से हमले किए गए। सैनिकों ने भी गोलियां चलाईं, लेकिन इनमें कोई हताहत नहीं हुआ।’ हालांकि वह यह नहीं बता पाए कि हमले के वक्त सेना मुख्यालय में कितने लोग थे। यह स्थान राष्ट्रपति पैलेस के नजदीक है।
आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमले के दौरान पोजिशन लेता एक पुलिस अधिकारी। AP
लंबे समय से पुलिस कर रही सुधार की मांग
रात होते होते शहर में हालात तनापूर्ण हो गए थे। गौरतलब है कि हैती में पुलिस लंबे समय से कामकाजी हालात में सुधार की मांग कर रही है। उनकी मांग है कि एक यूनियन बनाई जाए ताकि पुलिस पदानुक्रम के साथ बातचीत में पारदर्शिता रहे। पिछले सप्ताह भी कुछ अधिकारी सड़कों पर उतर आए थे। उन्होंने सड़कों को बाधित कर दिया था और कारों में आग लगा दी थी। राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे ने शविवार को संकट को समाप्त करने के उपायों की घोषणा की थी। इनमें ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए अनुग्रह कोष की स्थापना आदि शामिल है।
Latest World News