A
Hindi News विदेश अन्य देश खाड़ी देशों में आखिरी रोजा, बुधवार को मनाई जाएगी ईद

खाड़ी देशों में आखिरी रोजा, बुधवार को मनाई जाएगी ईद

खाड़ी अरब देशों में कल बुधवार को ईद मनाई जाएगी। इस आशय की घोषणा इन देशों की सरकार ने की है। इसके साथ ही आज रमज़ान ख़त्म हो जाएगा। सऊदी अरब, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात,

Eid- India TV Hindi Eid

खाड़ी अरब देशों में कल बुधवार को ईद मनाई जाएगी। इस आशय की घोषणा इन देशों की सरकार ने की है। इसके साथ ही आज रमज़ान ख़त्म हो जाएगा।

सऊदी अरब, क़तर, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और कुवैत की सरकारी न्यूज़ एजेंसियों ने धार्मिक अधिकारियों के हवाले से सोमवार को कहा कि चूंकि चांद नहीं दिख सका है इसलिए ईद का त्योहार बुधवार से मनाया जाएगा जो तीन दिन तक चलेगा।

यमन, इंडोनेशिया और फिलीपींस ने भी बुधवार को ईद मनाने की घोषणा की है।

सऊदी अरब में ईद ऐसे समय मनाई जा रही है जब वहां सोमवार को तीन आत्मघाती हमले हुए हैं जिनमें चार सुरक्षाकर्मी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।  

Latest World News