A
Hindi News विदेश अन्य देश फ़्रांसिसी एल्प्स में विमान हादसे में 148 के मरने की आशंका

फ़्रांसिसी एल्प्स में विमान हादसे में 148 के मरने की आशंका

पेरिस: जर्मनी की किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी जर्मनविंग्स का एक विमान एयरबस ए320 मंगलवार को दक्षिणी फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 148 यात्री सवार थे। विमान बार्सिलोना से डसेलडोर्फ जा रहा था।

- India TV Hindi

पेरिस: जर्मनी की किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी जर्मनविंग्स का एक विमान एयरबस ए320 मंगलवार को दक्षिणी फ्रांस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 148 यात्री सवार थे। विमान बार्सिलोना से डसेलडोर्फ जा रहा था। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने विमान हादसे में किसी के भी बचने की संभावना से इंकार किया है। राष्ट्रपति भवन से जारी ट्वीट में होलांद ने कहा, "संभावना है कि इस विमान हादसे में ज्यादातर पीड़ित जर्मनी के नागरिक हैं।"

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'बीएमएफ टीवी' के हवाले से बताया कि विमानन सेवा प्रदाता कंपनी जर्मनविंग्स की उड़ान संख्या 4यू9525 दक्षिणी फ्रांस के आल्प्स-दे-हौत प्रांत में पूर्वाह्न् 11 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस यात्री विमान में 142 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

समाचार वेबसाइट 'द लोकल' के मुताबिक, फ्रांस के आंतरिक सुरक्षा मंत्री बर्नार्ड केजनेव ने कहा कि विमान के मलबे के बारे में पता चल गया है।

जर्मनविंग्स जर्मनी की विमानन कंपनी लुफ्थांसा एयरलाइंस की किफायती विमानन सेवा है। लुफ्थांसा यूरोप की सबसे बड़ी यात्री वाहक कंपनी है।

Latest World News