A
Hindi News विदेश अन्य देश ऑस्ट्रेलिया: पूर्व प्रधानमंत्री ने ‘झूठी रिपोर्ट’ को लेकर ABC चैनल पर किया मुकदमा

ऑस्ट्रेलिया: पूर्व प्रधानमंत्री ने ‘झूठी रिपोर्ट’ को लेकर ABC चैनल पर किया मुकदमा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड ने देश के प्रमुख सार्वजनिक प्रसारणकर्ता ABC के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है...

Kevin Rudd | AP Photo- India TV Hindi Kevin Rudd | AP Photo

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड ने देश के प्रमुख सार्वजनिक प्रसारणकर्ता ABC के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ABC ने अपनी एक खबर में दावा किया था कि 2010 में 4 युवा कर्मियों की मौत से पहले रुड को उनकी सरकार के गृह तापावरोधन कार्यक्रम के गंभीर खतरों के बारे में चेतावनी दी गई थी। पूर्व प्रधानमंत्री ने एबीसी की इस रिपोर्ट को झूठा बताते हुए प्रसारणकर्ता पर कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा की है।

केनबरा में पुरानी किताबें खरीदने वाली एक दुकान पर बिकने के लिए आई फाइलों में दर्ज अति गुप्त सरकारी दस्तावेज एबीसी को हाथ लग गए थे और उसी के आधार पर एबीसी ने यह रिपोर्ट बनाई थी। अपनी कानूनी कार्रवाई की जानकारी ट्विटर पर देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री रुड ने कहा, ‘उन दस्तावेजों में आर्थिक और प्रशासनिक मामलों के खतरे के बारे में बताया गया था, न कि कर्मियों के लिए संभावित खतरे के बारे में।’ ABC के निदेशक गेवन मोरिस ने कहा कि उन्होंने जो लिखा था, आज भी उसपर कायम हैं।

रुड ने यह भी कहा कि एबीसी द्वारा संदर्भित दस्तावेज को रॉयल कमिशन द्वारा 2014 में होम इन्सुलेशन प्रोग्राम में कंसिडर गया था। वहीं, एबीसी ने कहा है कि वह रुड की कानूनी कार्रवाई पर कुछ नहीं कहेंगे।

Latest World News