तुर्की: तुर्की के मछुआरों का पानी में डूबते हुए बच्चे को बचाने का एक दिल-पिघला देने वाला वीडियो सामने आया है। पानी में तैरते एक 18 महीने के बच्चे को लोगों ने मरा हुआ मान लिया था, लेकिन जब तुर्की के कुछ मछुआरों ने समुद्र के पानी में तैरते इस बच्चे को पानी से बाहर निकाला तो उसकी सांसे चल रही थीं। इन लोगों ने बिना किसी देर के बच्चे के चेस्ट पर दबाव डालकर उसके शरीर के भीतर गया सारा पानी निकाल लिया। राहत की बात यह है कि मछुआरों की समझदारी के चलते एक नवजात बच्चा मरते-मरते बच्चा है। अब इस बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस पूरी घटना का वीडियो शूट करके यू-ट्यूब पर साझा किया गया है।
इस वीडियो को देखकर आप यकीनन भावुक हो जाएंगे। बोट के कैप्टन का कहना था कि बच्चा बिल्कुल ठंडा पड़ चुका था उसके हाथ-पैर सफेद पड़ गए थे। बच्चे और उसकी मां दोनों को ही बचा लिया गया है तथा उन्हें वापस कुसादासी भेज दिया गया है। इस राहत कार्य में 15 लोगों की जान बचाई जा चुकी है और ऐसा माना जा रहा है कि 15 लोग समुद्र में बह चुके हैं। बच्चे के पिता ने एक रिपोर्ट में बताया कि बच्चा एकदम ठीक बै पिता से मिलने पर पता चला कि बच्चे का नाम हसन है। हसन के पिता ने मछुवारों रा शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपने मेरे बेटे औप उसकी मां को बचाकर एक नया जीवन दिया है।
आगे देखिए VIDEO
Latest World News