रियाद: सऊदी अरब में तीन दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद इस महीने की 18 तारीख को यहां पहला सिनेमाघर शुरू किया जाएगा। देश में पिछले वर्ष उदारवादी कदम उठाते हुए सिनेमा पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया था। सऊदी की सरकारी मीडिया के अनुसार, एएमसी एंटरटेन्मेंट को सिनेमाघर चलाने के लिए पहला लाइसेंस दिया गया है। आशा की जा रही है कि यह अमेरिकी कंपनी अगले पांच वर्ष में सऊदीअरब के 15 शहरों में 40 से ज्यादा सिनेमाघरों की शुरूआत करेगी। सूचना मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय संचार केन्द्र की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘‘ एएमसी राजशाही में पहला सिनेमाघर 18 अप्रैल को रियाद में खोलने की योजना बना रहा है।’’ गौरतलब है कि एएमसी एंटरटेन्मेंट ने दिसंबर में सऊदी अरब के साथ एक समझौता किया था। (27 अप्रैल को होगी उन- इन के बीच शिखर वार्ता, सभी देशों की निगाहें टिकी )
आपको बता दें कि हाल ही में सऊदी अरब की सरकार ने एक पति-पत्नी के एक दूसरे के फोन की जासूसी पर कड़ा प्रतिबंध लगाया और इसे अपराध की श्रेणी में रखा। इसके लिए जेल और जुर्माना भी रखा गया है। सऊदी अरब के सूचना मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि, सऊदी अरब में रहने वाले पति-पत्नी अगर अपने पार्टनर की जासूसी की तैयारी में हैं तो उन्हें 2 बार सोचना चाहिए। क्योंकि उनकी इस हरकत की वजह से वह मुश्किल में पड़ सकते हैं। ऐसी हरकत करने पर उन्हें 1 लाख 33 हजार डॉलर यानी तकरीबन 86 लाख रुपये के हर्जाने के साथ ही एक साल की जेल की सजा भी हो सकती है। नए साइबर अपराध रोधी कानून के चलते यह नया कानून बनाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, उन लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा जो एक दूसरे की अनुमति के बिना फोन को चेक करते हैं और मोबाइल का प्रयोग करते हैं। सऊदी अरब के कानून के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति या महिला फोन के पासवर्ड को क्रैक करते हैं तो उसे कानून का उल्लंघन माना जाएगा।
Latest World News