दुबई: जिस वक्त पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई थी उसी वक्त दुबई के एक होटल में भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक आग दुबई की 63 मंजिला एड्रेस डाउनटाउन में लगी। यह होटल दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के पास है। इस होटल में आग गुरुवार देर रात लगी। राहत की बात यह है कि इस बड़े हादसे में अब तक किसी के भी मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है। हां इस हादसे में 16 लोग जख्मी जरुर हुए हैं, वहीं एक व्यक्ति को इस आग के कारण सदमा भी लग गया। इस हादसे की जानकारी सबसे पहले जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए दी।
आपको बता दें इस होटल में नए साल का जश्न मनाने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। नए साल के लिए आतिशबाजी शुरु होने की जा रही थी कि पूरा होटल आग की लपटों में घिर गया और धुंआ भी उठने लगा। भीड़ भाड़ वाला इलाका होने के कारण दमकल कर्मी यहां थोड़ी मुश्किल से पहुंचे लेकिन उन्होंने जल्द ही हालात पर काबू पा लिया। नए साल का जश्न मनाने के लिए बुर्ज खलीफा में आतिशबाजी का इंतजाम किया गया था जिसे देखने के लिए यहां भारी भीड़ जुटी थी।
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी:
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मेरे होटल के ठीक सामने वाली इमारत में देखते ही देखते आग लग गई। यह आग पहले होटल की छत पर लगी और देखते ही देखते यह फैल गई।
Latest World News