अल्जीयर्स: अल्जीरिया ने माध्यमिक स्कूल की परीक्षाओं में धोखाधड़ी रोकने के लिए रविवार को फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अस्थाई तौर पर रोक लगा दी है। 'अफ्रीकान्यूज डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर हाईस्कूल परीक्षा पत्र लीक होने की वजह से पहले भी पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी और प्रिंटर्स शामिल हैं।
विद्यार्थियों को जून के प्रारंभ में फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर प्रश्नपत्र प्राप्त हो गए थे। परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से रविवार को 800,000 में से 300,000 विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा के लिए बैठना पड़ा।
रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से कहा गया, "यह कदम फर्जी प्रश्नपत्रों से विद्यार्थियों को बचाने के लिए उठाया गया है।"
अल्जीरिया में परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने की वजह से सोशल मीडिया पर प्रतिबंध है। इसी तरह का प्रतिबंध युगांडा और कांगो में भी है।
Latest World News