नियामी (नाइजर): नाइजर में संदिग्ध चरमपंथी बंदूकधारियों ने कम से कम 25 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए देश के गृह मंत्री अलकाचे अलहद ने एक बयान में कहा कि बकोराट गांव के पास इस हफ्ते की शुरुआत में हुए हमले में भवनों में तोड़फोड़ की गई और उन्हें जला दिया गया। सरकार ने हमले को कायरतापूर्ण बताया और कहा कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है।
माली के साथ लगती सीमा वाले इस पश्चिम अफ्रीकी देश में अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट ग्रुप से जुड़े चरमपंथियों की यह नवीनतम हिंसा है। इस महीने की शुरुआत में इस्लामिक चरमपंथियों ने पश्चिमी नाइजर में 69 लोगों की हत्या कर दी थी और मार्च में बंदूकधारियों ने 137 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। विश्लेषकों का कहना है कि किसी भी समूह ने इस हफ्ते हुई हिंसा की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन नाइजर के इस हिस्से में अल-कायदा कई वर्षों से सक्रिय है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय स्वरक्षा समूह अतिवादियों के खिलाफ लड़ाई में नाइजर की सेना की मदद कर रहे हैं। इस साल नागरिकों पर हमले तेज हुए हैं और इसके लिए इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों को जिम्मेदार ठहराया गया है। हिंसा के कारण नाइजर के राष्ट्रपति मोहम्मद बाजौम पर दबाव बढ़ गया है जिन्होंने अप्रैल में ऐसे वक्त पद की शपथी ली थी, जब एक दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने सैन्य तख्तापलट को नाकाम कर दिया था।
Latest World News