ताइपे: ताइवान की राजघानी ताइपे में गुरुवार रात एक ट्रैन में हुए विस्फोट में 21 लोग घायल हो गए जिसमे से कुछ गंभीर रुप से घायल बताए जाते हैं।
ताईवान की सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी के अनुसार पुलिस ने कहा कि लगता है कि यात्री ट्रैन के सामान रखने वाले डिब्बे में विस्फोटक था जिससे आग लगी है। ये विस्फोटक 15-20 सेंटीमीटर लंबा था और पटाखे की तरह लगता है।
ताइवान रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक ट्रेन जब सॉन्गशॉन रेलवे स्टेशन पर थी तभी उसमें धमाका हुआ और आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना रात 10 बजे के आसपास हुई। फिलहाल धमाके और आग की वजह का पता नहीं चल पाया है।
Taiwan train explosion
टीआरए ने यह भी कहा है कि वो यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटनास्थल से कितने लोगों को निकाला गया और कितनों को बचा या गया। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है।
Latest World News