A
Hindi News विदेश अन्य देश कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ईरान के मिसाइल अटैक से क्रैश हुआ यूक्रेन का प्लेन

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा, ईरान के मिसाइल अटैक से क्रैश हुआ यूक्रेन का प्लेन

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि यूक्रेन का विमान ईरान के मिसाइल अटैक के चलते क्रैश हुआ है।

Ukrainian Jet Plane Crash, Iran Plane Crash, Iran Missile Plane Crash, Justin Trudeau- India TV Hindi Evidence indicates Iranian missile downed Ukraine plane, says Canada PM Justin Trudeau | AP

ओटावा: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि यूक्रेन का विमान ईरान के मिसाइल अटैक के चलते क्रैश हुआ है। उन्होंने कहा कि कई खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी बता रही है कि ईरान की मिसाइल ने ही यूक्रेन के विमान को मार गिराया है। इससे पहले अमेरिका ने भी प्लेन क्रैश में ईरान का हाथ होने की बात कही थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी संदेह जताया था कि प्लेन क्रैश के लिए मैकेनेकिल खामी जिम्मेदार नहीं थी। वहीं, ईरान ने इन दावों को खारिज करते हुए कनाडा से खुफिया रिपोर्ट को शेयर करने के लिए कहा है।

ट्रूडो ने कहा, ‘मालूम हो रही है अनजाने में हुई गलती’
कनाडा के प्रधानमंत्री ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि यह ईरान द्वारा ‘अनजाने में हुई गलती’ प्रतीत हो रही है। गौरतलब है कि तेहरान के नजदीक बुधवार को हुए विमान हादसे में 176 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में कनाडा के 63 नागरिक भी मारे गए थे। ट्रूडो ने टोरंटो में बयान जारी कर कहा, 'हमारे कई खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है और सभी सबूत इस बात का इशारा करते हैं कि यूक्रेन के यात्री विमान को ईरानी मिसाइल ने मार गिराया है।’ 

ईरान ने कहा- साझा करें खुफिया रिपोर्ट
वहीं, ईरान ने मिसाइल अटैक से यूक्रेनी विमान के क्रैश होने के दावे को खारिज कर दिया है। ईरान ने इसे 'बेकार की बात' बताते हुए कनाडा से इससे जुड़ी खुफिया रिपोर्ट को साझा करने के लिए कहा है। साथ ही ने यूक्रेन के विमान क्रैश मामले की जांच में बोइंग को हिस्सा लेने के लिए भी आमंत्रित किया है। तेहरान ने एक बयान जारी कर कहा, 'ईरान के एयरस्पेस में उस दौरान 8 हजार फीट की ऊंचाई पर ही कई सारे नेशनल और इंटरनेशनल प्लेन उड़ रहे थे। प्लेन को मिसाइल से उड़ाने की कहानी में जरा भी सच्चाई नहीं है। इस तरह की अफवाहों का कोई मतलब नहीं है।'

Latest World News