A
Hindi News विदेश अन्य देश इजिप्ट एयर का प्लेन क्रैश होने के कारणों के बारें में कहना जल्दबाजी: जांचकर्ता

इजिप्ट एयर का प्लेन क्रैश होने के कारणों के बारें में कहना जल्दबाजी: जांचकर्ता

मिस्र की जांचकर्ता समिति ने शनिवार को कहा कि इजिप्ट एयर विमान की दुर्घटना के कारणों के बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी।

egypt air- India TV Hindi egypt air

काहिरा: मिस्र की जांचकर्ता समिति ने शनिवार को कहा कि इजिप्ट एयर विमान की दुर्घटना के कारणों के बारे में कुछ भी कहना फिलहाल जल्दबाजी होगी। इजिप्ट एयर दुर्घटना जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "हम हमारे पास एकत्रित सभी जानकारियों की जांच कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा सूचना के आधार पर कोई भी निर्णय लेना जल्दबाजी होगी।"

इजिप्ट एयर की उड़ान संख्या एमएस804 का गुरुवार को पेरिस से काहिरा आते समय रडार से संपर्क टूट गया था। इसमें 66 यात्री सवार थे, जिनमें से 30 मिस्र के और 15 फ्रांस के थे। मिस्र के जांचकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने विमान के एआईआरएमएएन विश्लेषण प्रणाली से प्राप्त डेटा और एसीएआरएस संचार एवं रिकॉर्डिग प्रणाली की सूचना इकट्ठा की है।.

समिति के मुताबिक, "जांच प्रक्रिया में विभिन्न पक्षों के तकनीकी विशेषज्ञ, विभिन्न राष्ट्रीय एजेंसियां और अंतर्राष्ट्रीय सरकारें शामिल हैं।" मिस्र की कानून एवं अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन के द्वारा जांच प्रक्रिया चल रही है।

फ्रांस उड्डयन एजेंसी ने शनिवार को कहा कि यात्री जेट विमान ने स्वचालित संदेशों का संचार किया। विमान के कैबिन से धुएं के संकेत मिले हैं, लेकिन अभी भी जांचकर्ताओं और विश्लेषकों का मानना है कि इससे इसकी जानकारी स्पष्ट तौर पर नहीं मिलेगी कि वास्तव में हुआ क्या था?

मिस्र सशस्त्रबलों ने शुक्रवार को भूमध्यसागर में पीड़ित यात्रियों के कुछ निजी सामान और विमान के कुछ हिस्सों का मलबा मिलने की बात कही थी।

Latest World News