काहिरा: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी ने इजराइल के साथ लड़ाई में बर्बाद हो चुके गाजा पट्टी के पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए 50 करोड़ डॉलर (3650 करोड़ रुपये) के आवंटन की घोषणा की है। अल सीसी के कार्यालय ने मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि मिस्र की कंपनियां पुनर्निर्माण के प्रयासों में योगदान देंगी। संघर्ष विराम के लिए मध्यस्थता के प्रयासों का नेतृत्व कर रहे मिस्र ने राफा सीमा बिंदु के रास्ते गाजा में मानवीय सहायता व चिकित्सा सामग्री के साथ 2 दर्जन ट्रक भेजे हैं। हिंसा के इस हालिया दौर के बाद मिस्र के अस्पतालों में इलाज के लिए घायल लोग भी पहुंच रहे हैं।
लड़ाई को रुकवाने के लिए जोर लगा रहा है मिस्र
बता दें कि बीते शनिवार को मिस्र और सऊदी अरब के विदेश मंत्रियों ने इजराइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में जारी लड़ाई में तत्काल संघर्षविराम का आह्वान किया था, लेकिन दोनों पक्षों के बीच संघर्ष अभी भी जारी है। सरकारी ‘सऊदी प्रेस एजेंसी’ ने एक बयान के हवाले से मिली जानकारी में कहा गया था कि सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान ने मिस्र के अपने समकक्ष सामेह शौक्री के साथ वार्ता की है। बयान में कहा गया था कि इस दौरान दोनों विदेश मंत्रियों ने गाजा में तत्काल संघर्षविराम की आवश्यकता को लेकर सहमत जताई। मिस्र इस संघर्ष को रुकवाने को लेकर प्रयासरत है।
अमेरिका ने भी की थी संघर्ष विराम की बात
इस बीच इजराइल ने मंगलवार को गाजा में चरमपंथियों पर कई हवाई हमले किए और 6 मंजिला इमारत को गिरा दिया, वहीं चरमपंथियों ने इजराइल में बड़ी संख्या में रॉकेट दागे। दोनों के बीच संघर्ष को एक सप्ताह से अधिक हो गया है और जंग रुकने के कोई संकेत नहीं दिख रहे। यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत में कहा था कि वह संघर्ष विराम चाहते हैं। हालांकि अमेरिका ने यह भी कहा है कि इजराइल को हमलों से अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।
Latest World News