काहिरा: बीते गुरूवार पेरिस से काहिरा जा इजिप्ट एयर का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मिस्र के सशस्त्रबलों ने शुक्रवार को एक बयान में 'इजिप्ट एयर' के लापता विमान का मलबा तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया से 290 किलोमीटर दूर उत्तर में मिलने की पुष्टि की। सेना के प्रवक्ता मोहम्मद समीर ने अपने फेसबुक पेज पर एक बयान में कहा, "मिस्र के विमान व नौसेना के जहाजों को विमान के यात्रियों का कुछ निजी सामान व विमान के टूटे हिस्से मिले हैं।"
बयान में कहा गया कि समुद्र की खाक छानने और मलबा बरामद करने का काम अभी जारी है। मिस्र के नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से कहा गया कि विमान की तलाश में मिस्र, ग्रीस व फ्रांस तीनों शामिल हैं।
पेरिस से 66 लोगों को लेकर काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का एक विमान बीते गुरुवार को यूनान के कारप्टो द्वीप से कुछ दूर भूमध्यसागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का संभावित मलबा यूनान के एक द्वीप से कुछ दूर पर मिला। उधर, मिस्र ने कहा कि यह हादसा तकनीकी गड़बड़ी से कहीं ज्यादा आतंकवादी हमले की वजह से प्रतीत हुआ। इजिप्ट एयर ने कहा कि मिस्र के विदेश मंत्रालय ने मलबा मिलने की पुष्टि की।
इजिप्ट एयर' का कहना था कि विमान जब लापता हुआ, तब वह 37,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। ओलांद ने पुष्टि की है कि एयरबस ए320 में सवार 66 यात्रियों में से 30 मिस्र के, 15 फ्रांस के, दो इराक के, एक-एक ब्रिटेन, बेल्जियम, सूडान, चाड, पुर्तगाल, अल्जीरिया, कनाडा, सऊदी अरब और कुवैत के नागरिक थे।
Latest World News