A
Hindi News विदेश अन्य देश मिस्र में अब्दुल फतह अल सिसी दूसरे कार्यकाल के लिये फिर से निर्वाचित

मिस्र में अब्दुल फतह अल सिसी दूसरे कार्यकाल के लिये फिर से निर्वाचित

मीडिया की खबरों में कहा गया है कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल- सिसी 92 फीसदी मतों के साथ दूसरे कार्यकाल के लिये फिर से निर्वाचित हो गए हैं।

<p>Abdel Fattah al-Sisi</p>- India TV Hindi Abdel Fattah al-Sisi

काहिरा: मीडिया की खबरों में कहा गया है कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल- सिसी 92 फीसदी मतों के साथ दूसरे कार्यकाल के लिये फिर से निर्वाचित हो गए हैं। प्रारंभिक नतीजों के अनुसार करीब 2.3 करोड़ मतदाताओं ने63 वर्षीय फील्ड मार्शल सिसी के पक्ष में मतदान किया है। (उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच 27 अप्रैल को होगा अंतर कोरियाई सम्मेलन )

उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी अल घाद पार्टी के प्रमुख मुसा मुस्तफा मुसा को करीब तीन प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है। मतदान की प्रकिया कल पूरी हुयी थी। उसके बाद मतगणना शुरू हुयी। गैर-सरकारी आंकड़ों के अनुसार सिसी को देश भर में 2,10,88,295 मत मिले।

आधिकारिक नतीजे दो अप्रैल को जारी किए जाएंगे। सिसी ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ की तस्वीरें कल शाम फेसबुक पर पोस्ट की थीं। उन्होंने बड़ी संख्या में मतदान के लिए लोगों की सराहना भी की थी।

Latest World News