काहिरा: मिस्र के एस्सुट प्रांत के नजदीक एक रेगिस्तानी सड़क पर कई कारों की टक्कर में कम से कम 16 लोग मारे गए और 9 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एस्सुट के सुरक्षा निदेशालय के प्रमुख जनरल गमल शोकर के हवाले से बताया कि एस्सुट-रेड सी सड़क पर एक ट्रक एक निजी कार से टकरा गई, जिसके कारण 3 और गाड़ियों की टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि मरने वालों में 4 बच्चे और 5 महिलाएं शामिल हैं। घायलों को एस्सुट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिस्र की केंद्रीय जनसंचार और सांख्यिकी एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में करीब 14,710 सड़क दुर्घटनाओं में करीब 5,343 मिवासी मारे गए थे, जबकि अन्य 18,646 लोग घायल हुए थे।
Latest World News