काहिरा: पर्यटन स्थलों की सैर कराने वाले एक हॉट एयर बैलून के लक्सर शहर में दुर्घटनाग्रस्त होने से एक दक्षिण अफ्रीकी पर्यटक की मौत हो गई और 12 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण बैलून दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बैलून में 21 विदेशी पर्यटक सवार थे। (अमेरिकी सांसदों ने किया H-1B वीजा नियमों में बदलाव किए जाने का विरोध )
घायलों की नागरिकता के संबंध में तत्काल अभी पता नहीं चल पाया है। वर्ष 2013 में लक्सर में पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराने वाले एक हॉट एयर बैलून में आग लगने से यूरोप और एशिया के 19 पर्यटकों की मौत हो गई थी।
सुरक्षा कारणों से बैलूनों की कैमरे से निगरानी की जाती है और बैलून के 2,000 मीटर से ऊपर उड़ान भरने पर प्रतिबंध है।
Latest World News