A
Hindi News विदेश अन्य देश इक्वाडोर में भूकंप में 350 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

इक्वाडोर में भूकंप में 350 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

इक्वाडोर में आए भूकंप में मृतक संख्या बढकर 350 हो गई है। भूकंप के बाद से बचाव अभियान जारी है ताकि जीवित बचे लोगों को बाहर निकाला जा सके। भूकंप के कारण कई कैदी भी जेल से भागने में सफल हो गए। उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने कहा कि शनिवार रात को आए 7.8 तीव्

earthquake- India TV Hindi earthquake

पोर्टोवीजो (इक्वाडोर): इक्वाडोर में आए भूकंप में मृतक संख्या बढकर 350 हो गई है। भूकंप के बाद से बचाव अभियान जारी है ताकि जीवित बचे लोगों को बाहर निकाला जा सके। भूकंप के कारण कई कैदी भी जेल से भागने में सफल हो गए। उपराष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास ने कहा कि शनिवार रात को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण करीब 2500 लोग घायल हो गए हैं। इस भूकंप में कई इमारतें ढह गईं।

राष्ट्रपति राफेल कोरिया के ट्विटर अकाउंट के अनुसार वह अपनी वैटिकन की यात्रा को बीच में छोड़कर कल देर रात देश लौट आए ताकि वह भूकंप के कारण हुई तबाही का जायजा ले सकें। हालांकि प्रशांत क्षेत्र के रिंग ऑफ फायर में स्थित होने के कारण इक्वाडोर में भूकंप आते रहते हैं लेकिन शनिवार रात को एक मिनट तक आया भूकंप इतना तीव्र था कि यहां पिछले 40 वर्षों में इतना भीषण भूकंप नहीं आया है। भूकंप के कारण कई इमारतें ढह गई, विद्युत लाइनें टूट गई और घबराए हुए निवासी अपने अपने घरों से बाहर की ओर भागे।

भूकंप के केंद्र के पास स्थित पेडरनल शहर के मेयर गाबरियेए अल्सिवर ने कहा कि भूकंप से केवल मकान ही नहीं गिरे हैं बल्कि पूरा शहर ध्वस्त हुआ है। उन्होने कहा कि कई मकानों के गिर जाने से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कत आ रही हैं। वहीं, गुयाक्विल शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और फोन सेवा भी बंद हो गई है। यहां एक पुल ढह जाने की भी खबर है, जिसके नीचे कई कारें दब गई हैं।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा है कि इक्वाडोर के कुछ तटीय इलाकों में सुनामी की एक मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं। स्थिति को देते हुए पड़ोसी मुल्क पेरू ने देश के उत्तरी क्षेत्र के लिए सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है। इक्वाडोर मौसम विभाग के मुताबिक, 29 साल बाद देश में 7.0 से ज्यादा तीव्रता का भूंकप आया है। वर्ष 1987 में आए भूकंप में एक हजार लोगों का मौत हो गई थी।

Latest World News