A
Hindi News विदेश अन्य देश फिजी में तेज भूकंप के झटके, रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 6.7 मापी गई

फिजी में तेज भूकंप के झटके, रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 6.7 मापी गई

दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप फिजी पर रविवार रात भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Fiji- India TV Hindi Fiji

दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित द्वीप फि‍जी पर रविवार रात भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिजी के लाम्‍बासा शहर में आए भूकंप की रिक्‍टर पैमाने पर तीव्रता 6.7 आंकी गई। 

यूनाइटेड स्‍टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के मुताबिक भकंप स्‍थानीय समय के अनुसार रात 8.25 बजे महसूस किए गए। भकंप का केंद्र जमीन से 533.6 किमी नीचे था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप काफी गहराई में आने के कारण तीव्रता अधिक होने के बावजूद कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Fiji

राजधानी सुवा से करीब 283 किलोमीटर पूर्व में भूकंप का केन्द्र 534 किलोमीटर की गहराई में था। सुवा के निवासियों का कहना है कि उन्हें झटका महसूस नहीं हुआ। प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र का कहना है कि स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर आए इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। ​सितंबर महीने में भी फिजी में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था। फिजी रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में स्थित है जहां पर अक्‍सर भूकंप और ज्‍वालामुखी जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। 

Latest World News