किंगस्टन: डेल्टा एयर लाइंस के मालवाहक क्षेत्र में आग लगने की खबर के बाद डेल्टा ने उड़ान रद्द कर दी। इसके चलते 160 लोगों और चालक दल के छह सदस्यों को यह वाणिज्यिक विमान खाली करना पड़ा। इस विमान को मोंटेगो बे से अटलांटा जाना था। उत्तरी पर्यटक शहर मोंटेगो बे के सैंगस्टर इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर कल दोपहर हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। डेल्टा की प्रवक्ता ने कहा कि विमान के डेक में आग लगने की चेतावनी सही नहीं थी और इसमें कोई आग नहीं लगी थी। जमैका ग्लीनर की वेबसाइट पर पोस्ट की गई तस्वीरों में यात्रियों को बोइंग 737 विमान के आपातकालीन द्वारों का इस्तेमाल करते हुए और विमान से उतरते हुए और रनवे पर देखा गया।
इस घटना के बाद हवाईअड्डा बंद कर दिया गया और सभी उड़ानें द्वीप की राजधानी किंगस्टन की ओर भेज दी गईं। जमैका नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कहा कि अवरोधों को कम से कम रखने के लिए रनवे को पुन: खोलने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। जांचकर्ताओं ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि विमान के मालवाहक क्षेत्र में आग लगने की चेतावनी कैसे जारी हुई।
Latest World News