काहिरा: मिस्र के अशांत उत्तरी शिनाई प्रांत में एक होटल के बाहर आज एक कार बम विस्फोट होने से कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।
सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, जिन चार लोगों की विस्फोट में जान गई है उनमें से दो पुलिस कर्मी और दो न्यायाधीश हैं जो वहां संसदीय चुनाव की निगरानी के लिए रह रहे थे।
सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट अल-अरिश में स्विस इन होटल के बाहर कार में हुआ। संसदीय चुनावों की निगरानी के लिए न्यायाधीश इसी होटल में ठहरे थे। खबर के अनुसार, विस्फोट में नौ व्यक्ति घायल हुए हैं।
अल अरिश में इस्लामिस्ट उग्रवादी हिंसा फैला रहे हैं। हमले के बाद शहर का मुख्य तटीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और अन्य संभावित बमों की तलाश कर रहे हैं।
मिस्र में संसदीय चुनावों का दूसरा दौर रविवार और सोमवार को संपन्न हुआ। मिस्र के उत्तरी सिनाई में जनवरी 2011 में हुई क्रांति के बाद से उग्रवादियों ने कई हिंसक हमले किए हैं। इस क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को अपदस्थ कर दिया गया था।
Latest World News