मेलबर्न: लिबरल उम्मीदवार और इस्राइल में ऑस्ट्रेलिया के दूत रह चुके डेव शर्मा संघीय चुनाव में सिडनी उपनगर में एक सीट जीतकर देश की संसद पहुंचने वाले पहले भारतवंशी सांसद बन गए हैं। चुनाव के अंतिम परिणाम की गणना के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन बहुमत हासिल करने के करीब पहुंच चुके हैं। लिबरल उम्मीदवार डेव ने केरिन फेल्प्स को मात देकर ऑस्ट्रेलिया की संसद का सफर तय किया है। डेव की यह जीत बताती है कि ऑस्ट्रेलिया के समाज में भारतीय मूल के लोग भी एक ताकत के रूप में उभर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रधानमंत्री का कंजर्वेटिव गठबंधन 77 सीटों पर आगे चल रहा है। बहुमत के लिए केवल 76 सीटें चाहिए। शर्मा (43) ने वेन्टवर्दिन जिले की पूर्वी उपनगर सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार केरेन फेल्पस को हराया। छह महीने पहले उपचुनाव में फेल्प्स से हारने वाले शर्मा को 51.16 प्रतिशत वोट मिले। शर्मा ने एक ट्वीट में कहा, ‘वेन्टवर्थ के लोगों ने जो भरोसा जताया है उसके लिए शुक्रगुजार हूं। संसद में जोर शोर से उनकी आवाज उठाऊंगा।’
शर्मा 2013 से 2017 के दौरान इजराइल में ऑस्ट्रेलिया के राजूदत थे। उन्होंने उन सवालों के जवाब नहीं दिए कि क्या प्रधानमंत्री मॉरिसन की नई कैबिनेट में उन्हें जगह मिलेगी। उनके पिता भारतवंशी और मां ऑस्ट्रेलियन हैं। दवे का परिवार 1970 के दशक में सिडनी में बस गया था। इस बार 10 से ज्यादा भारतवंशी उम्मीदवारों ने संघीय चुनाव लड़ा। देश में भारतीयों की आबादी बढ़ रही है और अब उनकी संख्या 7,00,000 हो गई है।
Latest World News