A
Hindi News विदेश अन्य देश ऑस्ट्रेलिया में 2.83 कैरेट के दिलकश हीरे से उठा पर्दा

ऑस्ट्रेलिया में 2.83 कैरेट के दिलकश हीरे से उठा पर्दा

ऑस्ट्रेलिया की खनन कंपनी 'रियो टिंटो' ने 2.83 कैरेट के बैंगनी रंग के एक हीरे से पर्दा उठाया है। यह हीरा पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दूरस्थ इलाके में मिला था, जिसकी कीमत 30 लाख डॉलर तक हो सकती है। यह हीरा अंडाकार है।

purple diamond- India TV Hindi purple diamond

(फोटो: इस खबर में Demo तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।)

मेलबॉर्न: ऑस्ट्रेलिया की खनन कंपनी 'रियो टिंटो' ने 2.83 कैरेट के बैंगनी रंग के एक हीरे से पर्दा उठाया है। यह हीरा पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दूरस्थ इलाके में मिला था, जिसकी कीमत 30 लाख डॉलर तक हो सकती है। यह हीरा अंडाकार है।

यह रियो टिंटो के आर्गाइल खनन अभियान में निकला अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा हीरा है। यह पिछले साल अगस्त में मिला था और अगले माह शुरू होने जा रहे कंपनी के आर्गाइल पिंक डायमंड-2016 टेंडर एक बड़ा आइटम होगा।

इस हीरे को अंतिम रूप देने में 80 घंटे से ज्यादा का समय लगा। हीरा मूल रूप से 9.17 कैरेट का था। कहा गया है कि यह उल्का पिंड जैसे दिखता है। कंपनी इस असाधारण हीरे की अनुमानित कीमत नहीं बताएगी। गुलाबी वैरायटी की तुलना में बैंगनी रंग के हीरे विरला ही मिलते हैं।

आर्गाइल पिंक डायमंड्स के प्रबंधक जोसफिन जॉनसन ने बुधवार को मास मीडिया कार्पोरेशन 'न्यूज कॉर्प' को बताया, "यह बैंगनी रंग का दिलकश हीरा दुनिया के अग्रणी संग्रहकर्ताओं व पारखियों का मन मोह लेगा।

Latest World News