A
Hindi News विदेश अन्य देश क्यूबा ने जताई ट्रंप से बेहतर रिश्तों की उम्मीद

क्यूबा ने जताई ट्रंप से बेहतर रिश्तों की उम्मीद

हवाना: क्यूबा के एक वरिष्ठ राजनयिक ने उम्मीद जताई है कि उनके देश और अमेरिका के आगे बढ़ते रिश्तों के मद्देनजर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इनमें और अधिक सुधार लाएंगे। ट्रंप ने चेतावनी

cuba raise hope from trump for better relationship - India TV Hindi cuba raise hope from trump for better relationship

हवाना: क्यूबा के एक वरिष्ठ राजनयिक ने उम्मीद जताई है कि उनके देश और अमेरिका के आगे बढ़ते रिश्तों के मद्देनजर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इनमें और अधिक सुधार लाएंगे। ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि जब तक हवाना मानवाधिकारों पर रियायतें देने और अपनी अर्थव्यवस्था को खोलने सहित वाशिंगटन को बेहतर विकल्प देने के लिए तैयार नहीं हो जाता तब तक वह अमेरिका के क्यूबा से संबंध नहीं रखना चाहेंगे।

क्यूबा के दिवंगत नेता फिदेल कास्त्रो की मौत के बाद ट्रंप ने उन्हें बर्बर तानाशाह कहा था। क्रांतिकारी नेता कास्त्रो की मौत गत 25 नवंबर को हो गई थी। क्यूबा के विदेश मंत्रालय में अमेरिकी मामलों की प्रमुख जोसेफिना विडाल ने कहा, इसके बावजूद हम आशा करते हैं कि अमेरिका की नई सरकार उन परिणामों को ध्यान में रखेगी, जिनको साल 2015 के राजनयिक संबंध बहाल करने के बाद हासिल किया गया है। आगे सम्मान के आधार पर और सुधार के लिए हम तैयार रहेंगे।

विडाल पश्चिमी गोलार्ध के लिए सहायक अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ हुई बैठक के बाद संवाददाताओें से बात कर रहीं थीं। अमेरिका और क्यूबा के बीच 50 साल से ज्यादा समय के अंतराल के बाद जुलाई 2015 में संबंध बहाल हुए थे।

Latest World News