A
Hindi News विदेश अन्य देश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 844 नए मामले, 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 844 नए मामले, 11 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 844 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,41,791 हो गई है।

Madhya Pradesh Coronavirus Death, Madhya Pradesh Coronavirus, Indore Coronavirus- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 844 नए मामले सामने आए हैं।

भोपाल: मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 844 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,41,791 हो गई है। सूबे के एक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा नए मामले इंदौर से सामने आए हैं, जबकि राजधानी भोपाल में भी 150 से ज्यादा मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इन नई मौतों को मिलाकर इस वायरस के चलते अपनी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,606 हो गई है।

इंदौर से सामने आए 234 नए मामले
मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर में दो-दो और जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर एवं बालाघाट में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 873 मौतें इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 577, उज्जैन में 102, सागर में 148, जबलपुर में 242 एवं ग्वालियर में 201 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 234 नये मामले इंदौर जिले में आये, जबकि भोपाल में 158 नये मामले आए।

गुरुवार को 866 लोग हुए ठीक
अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में कुल 2,41,791 संक्रमितों में से अब तक 2,28,831 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि सूबे के विभिन्न अस्पतालों मे 9,354 मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि गुरुवार को 866 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Latest World News