पेरिस: दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 165,216 हो गई। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक 193 देशों में 2,403,410 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है जिनमें से 5,37,700 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हालांकि माना जा रहा है कि राष्ट्रीय एजेंसियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर जारी आंकड़े वास्तविक संक्रमितों का महज एक हिस्सा है क्योंकि कई देश केवल अधिक गंभीर मामलों की ही जांच कर रहे हैं।
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित, 40 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
आंकड़ों के मुताबिक दुनिया में अमेरिका अब कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है जहां कोविड-19 से मृतकों की संख्या 40,683 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 7,59,786 है। इनमें से 70,980 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इटली कोविड-19 से दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां 23,660 लोगों की मौत के साथ 1,78,972 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
स्पेन में 20 हजार, फ्रांस में 19 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
इसी प्रकार स्पेन में 2,00,210 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 20,852 लोगों की मौत हुई। फ्रांस में कोरोना वायरस के संक्रमण से 19,718 लोगों ने जान गंवाई है एवं कुल 1,52,894 मामलों की पुष्टि हुई है। ब्रिटेन में 16,060 मौतों के साथ कुल 1,20,067 लोग संक्रमित हुए हैं। चीन में जहां पर दिसंबर में सबसे पहले संक्रमण की शुरुआत हुई , वहां 4,632 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है और 82,747 लोग संक्रमित हुए हैं। यूरोप में कोरोना वायरस से 11,83,307 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 1,04,028 लोगों ने जान गंवाई है।
दक्षिण एशिया में 1,66,453 लोग संक्रमित
अमेरिका और कनाडा में संयुक्त रूप से कोरोना वायरस के 7,93,169 मामले सामने आए हैं जिनमें 42,212 लोगों की मौत हुई है। पूर्वी और दक्षिण एशिया में 1,66,453 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,030 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम एशिया में 126,793 लोग संक्रमित हैं जिनमें 5,664 लोगों की मौत हुई है। लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों में 103,857 मामले आए हैं जिनमें से 5,068 की मौत हुई है। अफ्रीका में कुल संक्रमितों की संख्या 21,957 है जिनमें 1,124 लोगों की मौत हुई है।
Latest World News
Related Video