A
Hindi News विदेश अन्य देश Coronavirus के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 लाख के पार, 8000 से ज्यादा की हो चुकी है मौत

Coronavirus के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 लाख के पार, 8000 से ज्यादा की हो चुकी है मौत

भारत में कोरोना वायरस के अभी तक कुल 147 केस पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें 14 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं, हालांकि भारत में कोरोना वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत भी हुई है।

<p>Coronavirus positive cases worldwide surpasses 200...- India TV Hindi Image Source : Coronavirus positive cases worldwide surpasses 200 thousand on Wednesday

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को दुनियाभर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक बुधवार दोपहर 3.30 बजे के करीब दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 2.01 लाख दर्ज की गई है। हालांकि इस आंकड़े में 82813 मामले ऐसे भी शामिल हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन आंकड़े में 8010 मामले ऐसे भी हैं जिनको इस जानलेवा वायरस की वजह से अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। अभी भी दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1.09 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। 

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कहर चीन में ढाया है जहां पर अभी तक इस वायरस ने कुल 80894 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है, हालांकि इस आंकड़े में चीन के वो 69614 लोग भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं। चीन में इस वायरस की वजह से अभी तक 3237 लोगों की मौत हुई है। चीन के बाद इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही इटली में फैलाई है जहां पर अभी तक 31506 लोग इसकी गिरफ्त में आए हैं और 2503 की मौत हो चुकी है, इटली में इस वायरस से 2941 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। 

चीन और इटली के बाद इस वारस ने सबसे ज्यादा तबाही ईरान में फैलाई है, जहां पर अभी तक वायरस के लिए कुल 16169 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें 988 की मौत हो चुकी है, हालांकि ईरान में 5389 लोग रिकवर भी हुए हैं। इनके अलावा स्पेन, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में भी इस वायरस की गिरफ्त में हजारों लोग आ चुके हैं। 

भारत में कोरोना वायरस के अभी तक कुल 147 केस पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें 14 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं, हालांकि भारत में कोरोना वायरस की वजह से 3 लोगों की मौत भी हुई है। भारत में सबसे अधिक महाराष्ट्र में अभी तक 41 मामले सामने आए हैं जबकि केरल से 27 मामले दर्ज किए गए हैं। इनके अलावा हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 16-16 मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस के कुल 147 मामलों में 25 विदेशी नागरिक हैं। 

 

Latest World News