नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरनावायरस के मामलों में इजाफा बहुत तेजी से हो रहा है। अबतक इस बीमारी ने 12 लाख 85 हजार 300 लोगों को अपनी जद में ले लिया है। कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। दुनियाभर में कोरना के संक्रमण से मरने वालों की तादाद 70 हजार पार कर गई है।
अमेरिका में इस बीमारी के 3 लाख 36 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 9 हजार 620 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप में ये बीमारी अभी भी तेजी से तबाही मचा रही है। स्पेन में कोरना के संक्रमण की वजह से 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इटली में मृतकों की संख्या 15 हजार 887 है। फ्रांस में 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है, जर्मनी में अबतक 1584 लोगों की मौत हो चुकी है और यूके में मौत का आंकड़ा 4934 है।
बात एशिया की करें तो ईरान में कोरना वायरस ने 3739 लोगों की जान ले ली है। चीन में 3331 लोगों की मौत इस बीमारी की वजह से हो चुकी है। भारत में अबतक 100 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आकर प्राण गवां चुके हैं, जबकि पाकिस्तान में अबतक 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
input: worldometers.info/coronavirus/
Latest World News