A
Hindi News विदेश अन्य देश दुनिया भर में 30 लाख लोग कोरोना से संक्रमित, अमेरिका में 24 घंटों में 1303 लोगों की मौत

दुनिया भर में 30 लाख लोग कोरोना से संक्रमित, अमेरिका में 24 घंटों में 1303 लोगों की मौत

कोरोना संकट से जूझ रही दुनिया को फिलहाल इस घातक वायरस से बाहर निकालने का रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है।

<p>Coronavirus</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus

कोरोना संकट से जूझ रही दुनिया को फिलहाल इस घातक वायरस से बाहर निकालने का रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है। वहीं दो लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। यहां कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 56000 को भी पार कर गया है। 

कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े पेश करने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार दुनिया भर में कारोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,065,372 पहुंच गई है। वहीं 211,606 लोग इस घातक वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं। अच्छी बात यह है कि दुनिया में करीब एक तिहाई लोग यानि 922,387 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। लेकिन कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में वायरस का प्रभाव थमता नजर नहीं आ रहा है। यहां 1,010,356 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 56,797 पहुंच गया है। 

अमेरिका के अतिरिक्त दूसरे देशों की बात करें तो इटली अभी भी दूसरे नंबर पर बना हुआ है। यहां 26,977 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्पेन में 23,521 और फ्रांस में 23,293 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अतिरिक्त 21,092 लोग इंग्लैंड में अपनी जान गंवा चुके हैं। इन्हें मिलाकर यूरोप में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

Latest World News